फ्री राशन, बढ़ाई गई डेट, मिलेंगे नमक, तेल और चना
अप्रैल माह के सापेक्ष मई में वितरित किए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न के वितरण की तिथि दो दिन और बढ़ा दी गई है। अब कार्डधारक 29 मई तक कोटे की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे।
आयुक्त खाद्य एवं रसद ने डीएम व डीएसओ को भेजे पत्र में कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि काफी संख्या में दुकानों तक तेल, चना व नमक की आपूर्ति नहीं हो पाई है। जिससे लाभार्थी खाद्यान्न आदि प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं। इसलिए अब अप्रैल माह के द्वितीय चक्र के राशन का वितरण 29 मई तक किया जाएगा।