TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गुरुग्राम में कैदियों को भागने में मदद करने को लेकर तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

 लूट और दुष्कर्म के आरोपी एस्कॉर्ट गार्द में तैनात तीन पुलिसकर्मियों की लापरवाही से सोमवार देर शाम को पुलिस हिरास्त से फरार हो गए थे। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले तीनों पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपी पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।


सोमवार देर रात को एस्कॉर्ट गार्द के प्रभारी इंस्पेक्टर जंगबहादुर की शिकायत पर तीनों पुलिसकर्मी और फरार आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार सोमवार को भोंडसी जेल में बंद कुछ कैदियों को इलाज के लिए दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में लेकर जाना था। दुष्कर्म आरोपी अभिजीत और लूट के आरोपी राकेश को एस्कॉर्ट गार्द में तैनात हवलदार नीशु, हवलदार अनिल और सिपाही नवीन सरकारी गाड़ी में जेल से लेकर निकले। तीनों पुलिसकर्मियों ने सेक्टर-56 की रेड लाइट के पास दोनों आरोपियों को सरकारी गाड़ी से उतारा व निजी गाड़ी से एलएनजेपी अस्पताल में इलाज करवाया। फिर वहां से निजी गाड़ी में दोनों आरोपियों के साथ पुलिसकर्मी सेक्टर-38 स्थित ग्रीन-टी ओयो होटल में लेकर पहुंचे। वहीं से दोनों आरोपी स्कूटी पर चढ़कर फरार हो गए।