TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी के युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, पैसों के लेन-देन में युवक को जमकर पीटा; वीडियो हुआ वायरल

 बांदा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार देर रात एक लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पैसों के लेन-देन के मामले में लड़की ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। सरेराह हो रही मारपीट देख लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह लड़की को शांत कराया। बताया जा रहा कि युवक उसी के पड़ोस का रहना वाला है और लड़की से उधार पैसा लेकर फरार चल रहा था।


लडकी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले दीपू पटेल ने उससे कारोबार के लिए 90 हजार रुपये उधार लिए थे। अब उसे वापस नहीं कर रहा है। पिछले 15 दिन से उसे ढूंढ रही थी। आज पता चला कि वह स्टेशन पर है तो यहां आकर इसे दबोचा। दीपू पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। लड़की ने कहा कि फीस के पैसों से इसकी मदद की और अब वह वापस नहीं मिले तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा।