TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मुरादाबाद में दोबारा माहौल गरमाने की कोशिश, पुलिस ने लाठियां भांजकर नारेबाजी कर रहे युवकों को खदेड़ा

 जुमे की नमाज के बाद भी जुलूस निकाल कर की गई नारेबाजी के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर नमाजियों को घर भेज दिया। करीब 100-200 युवाओं ने दुबारा माहौल गर्माने की कोशिश की। हाथों में पोस्टर लेकर उड़ाते हुए घूम रहे इन युवकों को समझाकर वापस करने की कोशिश की गई, लेकिन जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ रहे युवकों को पुलिस ने हाफिज बन्ने की पुलिस के पास रोकने की कोशिश की, लेकिन शांत नहीं होने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ लिया। लाठी चलते ही युवकों में भगदड़ मच गई। लोग अपने चप्पल और जूते छोड़कर भागे। कुछ देर में एसएसपी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस बढ़ती देख नारेबाजी कर रहे युवा धीरे-धीरे खिसक लिए।


जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के कुछ देर बाद नमाजी अपने-अपने घरों की ओर चले गए। अफसर भी धीरे-धीरे निकलने लगे। माहौल शांत होने के बाद जामा मस्जिद के पास कुछ युवा एकत्र होने लगे। हाथों में पोस्टर लेकर निकले युवाओ ने नूपर शर्मा को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाने लगे। दो मीडिया कर्मी जो वीडियो बना रहे थे उनके साथ अभद्रता की गई। मीडिया कर्मियों ने वहां से निकलना ही बेहतर समझा। इस दौरान 100 से 200 युवक जुलूस के रूप में घूमते हुए पोस्टर उड़ाने के साथ नारेबाजी करत रहे। ये प्रदर्शनकारी ईदगाह से जामा मस्जिद चौराहे की ओर बढ़ रहे थे। एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने इन्हें समझाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन शांत होने को तैयार नहीं हुए।