गाज़ियाबाद में प्रेमिका का चाकू से गला रेतने वाला सनकी आशिक गिरफ्तार, पुलिस के सामने बोला- वो बार-बार शादी से करती थी इनकार
गाजियाबाद विजयनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात कथित तौर पर अपनी प्रेमिका का गला रेतने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि शादी से इनकार करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया था। उधर, अस्पताल में भर्ती छात्रा का ऑपरेशन हो गया है। हालांकि, अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, विजयनगर सेक्टर-9 के एल ब्लॉक में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा और कॉलोनी के ही रहने वाले मयंक पंडित के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की रात मयंक ने छात्रा को विजयनगर सेक्टर-नौ स्थित रेलवे सैन कॉलोनी में एक खाली फ्लैट में बुलाया था। वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। इसके बाद युवक ने चाकू से पहले तो लड़की की कलाई की नस काट दी और फिर उसका गला रेत डाला था। छात्रा के बुरी तरह लहूलुहान होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।