भाजपा जिलाध्यक्ष, डीएम ने दिव्यांगों को बांटीं ट्राई साइकिल
कासगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत कासगंज ब्लॉक में भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, डीएम हर्षिता माथुर, एसपी बीबीज़ीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से 11 पात्र दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें, 15 दिव्यांगों को बैशाखी, चार दिव्यांगों को व्हीलचेयर, दो दिव्यांगों को निःशुल्क कान की मशीनें प्रदान कीं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि दिव्यांगजन अपने को असहाय महसूस न करें।
अपनी क्षमताओं का पूर्ण सदुपयोग करें। दिव्यांगजनों के हित में शासन द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं, इनका वह लाभ उठायें। डीएम हर्षिता माथुर ने दिव्यांगजनों को रोजगार के लिए बैंक ऋण, रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा, दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण, दुकान संचालन आदि की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, संजय सोलंकी, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, राकेश अग्रवाल, बॉबी कश्यप, रविन्द्र ब्रह्मचारी, योगेंद्र चौहान, कृष्णकांत वशिष्ठ, राजेन्द्र बोहरे, अमित बाबा, रंजीत प्रधान, हिमांशु उपाध्याय, बबलू ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।