राकेश कुमार बाथम पुत्र मान सिंह बाथम निवासी महमूदपुर धनी थाना क्षेत्र नवाबगंज गांव खुडिना की तरफ से अपने गांव महमदपुर धनी आ रहे थे रास्ते में किसी चार पहिया
फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र नवाबगंज
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
राकेश कुमार बाथम पुत्र मान सिंह बाथम निवासी महमूदपुर धनी थाना क्षेत्र नवाबगंज गांव खुडिना की तरफ से अपने गांव महमदपुर धनी आ रहे थे रास्ते में किसी चार पहिया अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चला गया चालक दारू पीकर के गाड़ी चला रहा था गांव के लोगों का कहना है कि ड्राइवर दारू में धुस्त था मृतक की पत्नी सीता रानी व चार
बच्चे रंजना उम्र करीब 18 वर्ष मधु उम्र करीब 16 वर्ष रघुवीर 14 वर्ष पवन कुमार उम्र 12 वर्ष है मृतक की पत्नी व बच्चे घर पर थे तभी गांव के शराब ठेकेदार छंगे यादव ने सूचना दी कि राकेश कुमार सड़क पर पड़ा है तभी मृतक के भाई वह बच्चे पत्नी सभी लोग मौके पर पहुंचे वहां पर देखा यह घायल अवस्था में था तभी लोगों ने 108 नंबर पर व 100 नंबर पर कॉल की दोनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और सीएचसी नवाबगंज में दिखाया वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और नवाबगंज थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरवा कर के मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ब्यूरो रिपोर्ट- परिमाल सिंह 97 61 72 15 74
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
राकेश कुमार बाथम पुत्र मान सिंह बाथम निवासी महमूदपुर धनी थाना क्षेत्र नवाबगंज गांव खुडिना की तरफ से अपने गांव महमदपुर धनी आ रहे थे रास्ते में किसी चार पहिया अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चला गया चालक दारू पीकर के गाड़ी चला रहा था गांव के लोगों का कहना है कि ड्राइवर दारू में धुस्त था मृतक की पत्नी सीता रानी व चार
बच्चे रंजना उम्र करीब 18 वर्ष मधु उम्र करीब 16 वर्ष रघुवीर 14 वर्ष पवन कुमार उम्र 12 वर्ष है मृतक की पत्नी व बच्चे घर पर थे तभी गांव के शराब ठेकेदार छंगे यादव ने सूचना दी कि राकेश कुमार सड़क पर पड़ा है तभी मृतक के भाई वह बच्चे पत्नी सभी लोग मौके पर पहुंचे वहां पर देखा यह घायल अवस्था में था तभी लोगों ने 108 नंबर पर व 100 नंबर पर कॉल की दोनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और सीएचसी नवाबगंज में दिखाया वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और नवाबगंज थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरवा कर के मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ब्यूरो रिपोर्ट- परिमाल सिंह 97 61 72 15 74