TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रावत ने बन्द रास्ते को खुलबाया ।थानाध्यक्ष की कड़ी चेतबनी से दबंग ने रास्ते को खाली किया,,

मेरापुर फर्रुखाबाद
थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रावत ने बन्द रास्ते को खुलबाया, जो कि कुछ दंबग लोग उस रास्ते पर निर्माण कार्य करने जा रहे थे,थानाध्यक्ष ने जब लेखपाल से नक्सा देखने को कहा तो उसमें रास्ते का ही नंबर पाया गया, और उस रास्ते के स्थान पर दबंग दुकान का निर्माण करने जा था।

थानाध्यक्ष की कड़ी चेतबनी से दबंग ने रास्ते को खाली किया,,


मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अछरोंडा में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को राजस्व टीम ब थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत ने मौके पर जाकर रुकवाया व सही रूप से उसका निस्तारण किया। जिसकी शिकायत समाधान दिवस में की गई थी ।कानून गो अजबसिंह  लेखपाल अनुपम मिश्रा  को साथ लेकर थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर उसकी जांच कराई जिसमें रास्ते को दबंग लोग अपने कब्जे में करने की कोशिश कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया जो रास्ता निकलने के लिए है। उसको कोई भी अपने कब्जे में नहीं कर सकता अगर इस तरह की किसी ने कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत
आजतक24न्यूज