TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सतना जिला अस्पताल हाई अलर्ट के बाद भी सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन कहां है प्रकाशक इकबाल सिंह, सिविल सर्जन प्रमोद पाठक, सीएमएचओ अशोक अवधिया


*जिम्मेदार अधिकारी. डॉक्टर गायब*

*सतना शहर में 144 धारा लगने के बाद भी नियमों का उल्लंघन*

,सतना प्रशासन की इस लापरवाही का क्या परिणाम होगा यह कोई नहीं जानता।



सारे जागरूकता अभियान सतना में दम तोड़ देते हैं
सतना।।दरअसल सोमवार को जिला अस्पताल परिसर सतना में ये जो भीड़ दिख रही ये सब कोरोना वायरस की जांच करवाने जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन इस तरह की लापरवाही




क्या परिणाम देगी इसका अंदाजा शायद ही हो। महिला एवं पुरुषों की लंबी कतारें अस्पताल प्रबंधक धूप में ही खड़ा करा रहे हैं महिला एवं पुरुष मरीजों फिर दिखी सतना में लापरवाही कोरोना की जांच कराने पहुंचे दर्जनों लोग अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने आपस में दूरी बनाए रखने के लिए नहीं



कहा लोगों को सभी लोग नजदीकी बनाकर लाइन में खड़े, यह प्रशासनिक चूक है,  इसपर ध्यान ना दिया गया तो जांच कराने पहुंच रहे लोग जो संक्रमित नहीं है वे भी हो सकते हैं संक्रमित।

व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
सतना प्रदेश अध्यक्ष