माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा 300 परिवारों के मुखिया को मास्क एवं खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया*
माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा आज दिनांक 13 /5/2020 को कोरोना महामारी तथा लाक डाउन के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र के खरकौनी मलिन बस्ती के उन ह लगभग 300 परिवारों के मुखिया को मास्क एवं खाद्यान्न सामग्री (आटा ,दाल, चावल, आलू ,प्याज ,मसाला, तेल, कद्दू ,नमक ,बिस्किट) आदि का वितरण किया गया |
यह कार्य माननीय महापौर जी द्वारा अनवरत लगभग 53 दिन से लगातार जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया जा रहा है तथा पूरे शहर के प्रत्येक क्षेत्र तथा उसमें स्थापित मलिन बस्तियों को अग्रहित कर लोगों को चिन्हित करते हुए राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव पीएस महापौर, भाजपा वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह जी, नैनी मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी ,सेक्टर अध्यक्ष चंद्रभान कुशवाहा, प्रदीप त्रिपाठी प्रधानाचार्य माधव ज्ञान केंद्र खरकौनी नैनी, आपदा प्रमुख विनोद तिवारी ,ओम प्रकाश मिश्रा, मनोज गुप्ता, रतन निषाद, सुमन गुप्ता ,गौरव मिश्रा, सुमित वैश्य, विवेक साहू, हर्ष केसरी, ऋषभ लाला आदि उपस्थित रहे |
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*


