TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक



उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी स्कूल बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश देना सुनिश्चित करंें-जिलाधिकारी, प्रयागराज

सभी स्कूल लिए जाने वाले शुल्क का पूर्ण विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक के ईमेल पर तत्काल उपलब्ध कराएं-जिलाधिकारी

11 मई, 2020 प्रयागराज।

जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कोविड-19  के दृष्टिगत वर्तमान परिदृश्य में स्कूल प्रबंधन के ऊपर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह से प्रतिकूल रूप से प्रभावित ना हो और साथ ही अध्यापकों व अन्य स्टाफ का वेतन आदि भी प्रभावित ना हो। इसलिए यह आवश्यक है कि फीस, किताबें यूनिफॉर्म आदि के संबंध में सम्यक् विचारोपरांत निर्णय लेते हुए जनहित की भावना के साथ अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि महामारी से पूर्व निर्धारित किए गए अनेकों कार्यों आदि में वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप परिवर्तन करना पड़ा है। इस महामारी के चलते आए हुए बदलाव से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। अतः हमें अपने महत्तम प्रयासों से समाज के सभी लोगों का सहयोग करना है।



बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान वर्ष में फीस ना बढ़ाने, प्रवेश शुल्क, विलंब शुल्क, परिवहन शुल्क, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिसिटी, गेम्स आदि के साथ इस तरह के अन्य शुल्क ना लिए जाने, अनावश्यक रूप से कोर्स अथवा यूनिफार्म में बदलाव ना किए जाने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि वर्ष के प्रारंभ में ली जाने वाली 3 माह की फीस को एक साथ ना लेकर उसे विभाजित करते हुए अधिक भागों में लिए जाने पर विचार कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी स्कूल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप बच्चों को उच्चीकृत करते हुए अगली कक्षा में प्रवेश दें। अनावश्यक रूप से कोर्स अथवा यूनिफार्म में बदलाव न किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी स्कूल अपने यहां लिए जाने वाले शुल्क का पूर्ण विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक के ईमेल पर तत्काल उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि महामारी अधिनियम के तहत सरकार द्वारा समय≤ पर जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।
----------------------------------------------------
जिलाधिकारी ने ‘‘आयुष कवच ऐप’’ का प्रयोग करने की समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षकों/छात्रों तथा विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं/व्यक्तियों एवं जन सामान्य से की अपील

‘‘आयुष कवच ऐप’’ कोरोना वायरस के उपचार एवं इसके संक्रमण से बचाव तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिनांक 05 मई, 2020 को आयुष विभाग द्वारा तैयार किये गये ‘‘आयुष कवच ऐप’’ का शुभारम्भ किया गया है। इस एप का उपयोग कोरोना वायरस के उपचार एवं इसके संक्रमण से बचाव में तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षकों/छात्रों तथा विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं/व्यक्तियों एवं जन सामान्य को इस उपयोगी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड़ कर इसका उपयोग करने के साथ ही अपने आस-पास अन्य लोगो को भी इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा।


रिपोर्त मोहम्माद साबिर