ढोलना पुलिस का एक और कारनामा सामने आया जहां एक महिला ने दरोगा महावीर सिंह पर मारपीट का लगाया आरोप
कासगंज
ढोलना पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है जहां एक महिला ने दरोगा महावीर सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है, यह मामला कल शाम का बताया जा रहा है थाना ढोलना के गांव भुपालगढ़ी में आठ दिन पूर्व नाली के मामले में दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमे दोनों पक्षों के चोट आई थी जिसमे पुलिस ने केवल एक पक्षीय कार्यवाही की थी और क्षेत्राधिकारी के आदेश पर पीड़ित की एनसीआर दर्ज की गई है
लेकिन पीड़ित राकेश का अभी तक मेडिकल नहीं कराया गया है वहीं राकेश पत्नी ने मीडिया को बताया कि कल शाम क्षेत्रीय दरोगा महावीर सिंह उनके घर पर दबिश देने पहुंचे जहा महिला के पति न मिलने पर वे आग बबूला हो गए और गाली गलौज करते हुए घर का सामान तोड़ने लगे जब महिला ने विरोध किया तो उस के साथ भी मारपीट कर दी,और मर्यादाओं को तोड़कर थाने ले आए,, जिसे देर रात महिला को छोड़ा गया महिला ने बेत लगी चोट भी मीडिया के कैमरे में कैद कराई हैं। लेकिन थाना ढोलना पुलिस मनगढ़ंत कहानी बनाने मै लगे हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट- आजतक24न
कासगंज
ढोलना पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है जहां एक महिला ने दरोगा महावीर सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है, यह मामला कल शाम का बताया जा रहा है थाना ढोलना के गांव भुपालगढ़ी में आठ दिन पूर्व नाली के मामले में दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमे दोनों पक्षों के चोट आई थी जिसमे पुलिस ने केवल एक पक्षीय कार्यवाही की थी और क्षेत्राधिकारी के आदेश पर पीड़ित की एनसीआर दर्ज की गई है
लेकिन पीड़ित राकेश का अभी तक मेडिकल नहीं कराया गया है वहीं राकेश पत्नी ने मीडिया को बताया कि कल शाम क्षेत्रीय दरोगा महावीर सिंह उनके घर पर दबिश देने पहुंचे जहा महिला के पति न मिलने पर वे आग बबूला हो गए और गाली गलौज करते हुए घर का सामान तोड़ने लगे जब महिला ने विरोध किया तो उस के साथ भी मारपीट कर दी,और मर्यादाओं को तोड़कर थाने ले आए,, जिसे देर रात महिला को छोड़ा गया महिला ने बेत लगी चोट भी मीडिया के कैमरे में कैद कराई हैं। लेकिन थाना ढोलना पुलिस मनगढ़ंत कहानी बनाने मै लगे हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट- आजतक24न
कासगंज