TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बलात्तकार और हत्यारे को पनाह देने वाले को भी सजा की माग


आगरा

          लोधी सेना के जिलाध्यक्ष टींकूराम लोधी ने आगरा की विधानसभा खैरागढ़ थाना सैयां में नगला तेजा की 13 वर्षीय बेटी कु कुसुम लोधी पुत्री स्वश्री रेवती प्रसाद नाबालिक कक्षा आठवी की छात्रा के साथ दि○ 11मई 2020 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी ।


जिसका हत्यारा सलमान उर्फ़ सोनू पुत्र श्रीइकरारखान को पुलिस प्रशासन ने पकड़ कर जेल भेज दिया । अब लोधी सेना जिलाध्यक्ष टीकू लोधी आगरा ने मांग की है कि हत्यारा सलमान उर्फ़ सोनू निवासी जनपद सीतापुर का रहने वाला था जो कि गाँव के ही शेरसिंह के यहाँ कई माह से अपना धर्म छिपाकर रह रहा था । तो वह परिवार भी दोषी की श्रेणी में आता है इसलिए शेरसिंह पर भी शिंकजा कसा जाये साथ ही लोधी सेना के जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार की अनाथ बहनो की उच्च शिक्षा, वैवाहिक जीवन व अच्छी परवरिश के लिए एक करोड़ रूपये और दोनो अनाथ बहनों को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, उ•प़्र• सरकार के लघु उधोग मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, खैरागढ़ विधायक महेश गोयल, विधायक जितेन्द्र वर्मा, विधायिका हेमलता दिवाकर कुशवाहा को ज्ञापन के साथ साथ उनके द्वारा व जिला अधिकारी आगरा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया और सभी जनप्रतिनिधियों ने इस ज्ञापन पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया ।