एटा में मिली दुकानदारों को राहत, लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ खोली गई बाजार की दुकानें
एटा ब्रेकिंग
एटा-
कोराना वैश्विक महामारी संक्रामित रोग को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन की स्थित हैं ।लॉकडाउन 4.0 के बाद जो दुकान दारों को राहत मिली है कल देर रात तक एटा कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में व्यापार मण्डल के साथ हुई बैठक जिसमें जिलाधिकारी सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार एटा और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मे बैठक हुई।जिसमें व्यापारियों को मिली छूट उसमें भी कई सवाल खड़े हुए हैं
जब हमारे जन टीवी के संवाद दाता राज वर्मा ने शहर के प्रमुख बाजारों मे दुकानदारो से की बातचीत।और जाना कि जिला प्रशासन ने बाजार को खुलने का कुछ समय निर्धारित किया है उसमे दुकानदार का क्या कहना है लोगों ने बताया कि यह जो कल बैठक हुई जिससे हम कुछ दुकानदार सहमत नही है।क्योंकि समय सुबह 7:00से दोपहर 2:00 रखा गया अगर यही 2:00की जगह 12:00 रखा जाता तो सही होता क्योंकि 12:00बजे के बाद धूप बहुत हो जातीहै।गर्मी भी बहुत हो जाती जिसके कारण ग्राहक भी नही आते है।वहीं पर कुछ दुकानदारो ने 7:00से 2:00बजे समय सही बताया है।अब देखना यह है कि बाकई मे दुकानदार शोशल डिस्टेंस सेनेटाइजर और मास्क का भी प्रयोग करते देखे जायेंगे।
एटा-
कोराना वैश्विक महामारी संक्रामित रोग को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन की स्थित हैं ।लॉकडाउन 4.0 के बाद जो दुकान दारों को राहत मिली है कल देर रात तक एटा कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में व्यापार मण्डल के साथ हुई बैठक जिसमें जिलाधिकारी सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार एटा और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मे बैठक हुई।जिसमें व्यापारियों को मिली छूट उसमें भी कई सवाल खड़े हुए हैं
जब हमारे जन टीवी के संवाद दाता राज वर्मा ने शहर के प्रमुख बाजारों मे दुकानदारो से की बातचीत।और जाना कि जिला प्रशासन ने बाजार को खुलने का कुछ समय निर्धारित किया है उसमे दुकानदार का क्या कहना है लोगों ने बताया कि यह जो कल बैठक हुई जिससे हम कुछ दुकानदार सहमत नही है।क्योंकि समय सुबह 7:00से दोपहर 2:00 रखा गया अगर यही 2:00की जगह 12:00 रखा जाता तो सही होता क्योंकि 12:00बजे के बाद धूप बहुत हो जातीहै।गर्मी भी बहुत हो जाती जिसके कारण ग्राहक भी नही आते है।वहीं पर कुछ दुकानदारो ने 7:00से 2:00बजे समय सही बताया है।अब देखना यह है कि बाकई मे दुकानदार शोशल डिस्टेंस सेनेटाइजर और मास्क का भी प्रयोग करते देखे जायेंगे।