TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी औरक्षेत्राधिकारी के आदेश की उड़ाई जा रहीं धज्जियां



फर्रुखाबाद


          नवाबगंज कस्बा में आज सोमवार को बाजार खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं दुकानदार अपने मनमानी तरह से कस्बा में सौदा बिक्री करते हुए ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को बिल्कुल भी नहीं बोलते हैं

क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ने नवाबगंज कस्बा में नवाबगंज थाना पुलिस के साथ सभी दुकानदारों को अवगत कराया था की सभी लोग दुकानों पर 1 मीटर के दायरे में गोले बनाकर के ग्राहकों को उसी गोले में खड़ा करके सौदा बिक्री करें नवाबगंज कस्बा में पुलिस की अनदेखी में दुकानदार अपनी मनमौजी से अपनी दुकान पर बैठकर सौदा बिक्री करते हैं और वहीं पर ग्राहक मास्क भी लगा कर के दुकानों पर नजर नहीं रहे हैं

 क्षेत्राधिकारी जीने सभी दुकानदारों को अवगत करा दिया था कि अगर कोई भी ग्राहक मास्क लगा कर के अगर सौदा देने आता है तो कोई भी दुकानदार सौदा नहीं देगा क्षेत्राधिकारी के आदेश पर नवाबगंज कस्बा में पानी फिरते हुए नजर आ रहे हैं आज ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिससे महामारी फैलने का डर है   लोग बे तरीका से प्रयोग कर रहे हैं जिलाधिकारी व् पुलिस अधीक्षक महोदय रात दिन मेहनत करते हुए जिले में नजर आ रहे हैं



ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह