स्काॅर्पियो गाड़ी धू धू कर जली मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गाड़ी की आग पर पाया काबू
ब्रेकिंग न्यूज
उन्नाव
शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पी डी नगर मोड़ के पास इंडार्गो फैक्ट्री की स्काॅर्पियो गाड़ी धू धू कर जली ।
गाड़ी संख्या यूपी DA - 0250 के गाड़ी चालक कमलेश ने बताया कि शार्ट सर्किट होने के बाद गाड़ी गर्म होने के बाद धू धू कर जलने लगी । यह हादसा शाम को चली आँधी तूफान के समय हुआ ।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गाड़ी की आग पर पाया काबू । इस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा होने से टला । मौके पर पहुंचे ललऊ खेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश पटेल ने गाड़ी को हटवा कर किनारे लगवाया ।
नीलम राजपूत
आजकल24न्यूज
कानपुर
उन्नाव
शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पी डी नगर मोड़ के पास इंडार्गो फैक्ट्री की स्काॅर्पियो गाड़ी धू धू कर जली ।
गाड़ी संख्या यूपी DA - 0250 के गाड़ी चालक कमलेश ने बताया कि शार्ट सर्किट होने के बाद गाड़ी गर्म होने के बाद धू धू कर जलने लगी । यह हादसा शाम को चली आँधी तूफान के समय हुआ ।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गाड़ी की आग पर पाया काबू । इस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा होने से टला । मौके पर पहुंचे ललऊ खेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश पटेल ने गाड़ी को हटवा कर किनारे लगवाया ।
नीलम राजपूत
आजकल24न्यूज
कानपुर

