जनपद की सीमाओं पर पुलिस का और कडा पहरा
मेरापुर फर्रुखाबाद
बीते दिन शनिवार को कोरोनो संक्रमित युवक पाये जाने से जनपद मैनपुरी की सीमा संकिसा काली नदी पुल पर लगे बैरियल पर थानाध्यक्ष आरके रावत ने और शक्ती बडा़ दी है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी कीमत में गैर जनपद के लोगों को अपने जनपद फर्रूखाबाद में न प्रवेश होने दिया जाता था और न ही प्रवेश होने दिया जायेगा।
वहीं रविवार को कायमगंज सिओ राजवीर सिंह गौड़ ने थाना अध्यक्ष आरके रावत के साथ संकिसा के हथौड़ा बैरियल पर पंहुच कर सुरक्षा व्यवस्था परखी।
और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए।
इस दौरान महिला दरोगा नीतू यादव , मीना सिंह ,हमराह सिपाई अखलेश कुमार जादौन ,संजीव कुमार , आदि पुलिस वल मौजूद रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट



