उन्नाव में हत्या से फैली सनसनी
ब्रेकिंग न्यूज
उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के गाँव बगहरी में लालसिंह पुत्र जगदम्बा जिनकी उम्र लगभग 48 साल थी जिनकी देर शाम हत्या कर दी गई । हत्या की खबर सुनते ही पुलिस पहुंच गई।
एस पी उन्नाव द्वारा दी गई बाइट में बताया कि वहाँ काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया प्रशासन ने तीन टीमों के साथ पोलिस लगाकर जिनके नाम संज्ञान में आये उनमें से कुछ दोषियों को हिरासत में ले लिया है।वाकी की हिरासतीय कारवाही चालू है और फोरेन्सी की टीम भी वहाँ पहुँच चुकी थी । शब को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया । लालसिंह की हत्या का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।
उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के गाँव बगहरी में लालसिंह पुत्र जगदम्बा जिनकी उम्र लगभग 48 साल थी जिनकी देर शाम हत्या कर दी गई । हत्या की खबर सुनते ही पुलिस पहुंच गई।
एस पी उन्नाव द्वारा दी गई बाइट में बताया कि वहाँ काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया प्रशासन ने तीन टीमों के साथ पोलिस लगाकर जिनके नाम संज्ञान में आये उनमें से कुछ दोषियों को हिरासत में ले लिया है।वाकी की हिरासतीय कारवाही चालू है और फोरेन्सी की टीम भी वहाँ पहुँच चुकी थी । शब को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया । लालसिंह की हत्या का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।