फरुखाबाद जनपद के पंचायती राज अधिकारियो की मिलीभगत से सफाई कर्मचारी लोग स्वच्छ भारत अभियान की जमकर उड़ा रहे धज्जियां
नबाबगंज /फरुखाबाद
गांव की नालियों में भयंकर जल भराव है जिसके लिए पंचायती राज अधिकारियों ने हर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी की गठित की गई है सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे है कुछ गांव ऐसे है जिसमे 5 साल में एक बार भी सफाई कर्मचारी ने अपने नियुक्ति ग्राम मेंएक बार भी सफाई का कार्य करने नही गया है ग्रामीणों को अपने हाथों से सफाई करने को मजबूर होना पड़ता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बारप्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन पंचयतीय राज अधिकारी ग्राम प्रधान ब्लाक अधिकारियों की मिलीभगत से सफाई कर्मचारी लोग सफाई करने नही जाते है बिना कार्य किए बेतन मिल जाता है
ऐसा ही मामला फरुखाबाद जनपद के बिकास खण्ड नबाबगंज का सामने आया है जहां पर पंचायती राज अधिकारियों ग्राम प्रधानो की मिलीभगत से सफ़ाई कर्मचारी लोग सफाई के नाम पर कर रहे खानापूर्ति जमीनी हकीकत कुछ और ही व्यान कर रही हैं ग्राम कलौली ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई सफाई कर्मचारी नही आता है औऱ हम लोगो को अपने हाथों से सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ता है जिसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दी गई लेकिन विभाग से कोई अधिकारी मौके पर जाच करने नही आए
अब देखना है कि खवर प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन खण्ड पंचयतीय राज अधिकारी सफाई कर्मचारियों ग्राम प्रधान पर किस प्रकार कार्यवाही करेगा
ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमल सिंह