आज दिनांक 12/5/2020 को माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी द्वारा कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप तथा हॉटस्पॉट के दृष्टिगत रखते हुए,
प्रकाशनार्थ : - करेली क्षेत्र का सैनिटाइजेशन का कार्य 3 बड़ी गाड़ियों तथा छोटी गाड़ियों से पहलवान चौराहा करेली से प्रारंभ करते हुए असगरी मार्केट , सोलह मार्केट, करामत की चौकी, ब्लॉक-ए,बी,सी,डी,ई,एच के सभी क्षेत्रों में कराया गया । इस क्षेत्र में 36 क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित है ।
तदुपरांत नैनी क्षेत्र में चक लाल मोहम्मद के जरूरतमंद 100 से अधिक परिवार के मुखियाओं को जो लॉकडाउन के कारण जिनके आमदनी के साधन बिल्कुल बंद थे, उन्हें माननीय महापौर जी द्वारा मास्क एवं खाद्यान्न सामग्री (दाल, चावल ,आटा, आलू, कद्दू , प्याज, बिस्कुट, तेल मसाला, नमक आदि) का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर श्री हरिश्चंद्र बाल्मीकि महाप्रबंधक जलकल, श्री पुरुषोत्तम जी, श्री मौर्या जी जोनल प्रबंधक, श्री मदन गोपाल जी जोनल अधिकारी, श्री अंकित पांडे सफाई निरीक्षक, पी०एस० मा० महापौर श्री मनोज श्रीवास्तव जी, मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, भाजपा सेक्टर संयोजक मनीष कुशवाहा, मनोज गुप्ता, शैलेंद्र केसरवानी (बबलू कटरा), गायत्री पांडेय जी, रामजी मिश्रा मंडल महामंत्री नैनी, राकेश जायसवाल जी, ज्योति मिश्रा जी, अलका गौड़ जी, गौरव मिश्रा, विवेक साहू आदि लोग उपस्थित रहे ।।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*
तदुपरांत नैनी क्षेत्र में चक लाल मोहम्मद के जरूरतमंद 100 से अधिक परिवार के मुखियाओं को जो लॉकडाउन के कारण जिनके आमदनी के साधन बिल्कुल बंद थे, उन्हें माननीय महापौर जी द्वारा मास्क एवं खाद्यान्न सामग्री (दाल, चावल ,आटा, आलू, कद्दू , प्याज, बिस्कुट, तेल मसाला, नमक आदि) का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर श्री हरिश्चंद्र बाल्मीकि महाप्रबंधक जलकल, श्री पुरुषोत्तम जी, श्री मौर्या जी जोनल प्रबंधक, श्री मदन गोपाल जी जोनल अधिकारी, श्री अंकित पांडे सफाई निरीक्षक, पी०एस० मा० महापौर श्री मनोज श्रीवास्तव जी, मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, भाजपा सेक्टर संयोजक मनीष कुशवाहा, मनोज गुप्ता, शैलेंद्र केसरवानी (बबलू कटरा), गायत्री पांडेय जी, रामजी मिश्रा मंडल महामंत्री नैनी, राकेश जायसवाल जी, ज्योति मिश्रा जी, अलका गौड़ जी, गौरव मिश्रा, विवेक साहू आदि लोग उपस्थित रहे ।।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*


