TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

व्यक्ति विशेष - अभिलाषा गुप्ता नन्दी , महापौर प्रयागराज । गर्व का दिन - 11 मई 2020

Award - World Book Of  Record Star 2020
Covid - 19

सम्मान - कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जिससे पूरा विश्व लड़ रहा है उसमें आपने अपनी सकारात्मक सोच और ऊर्जा से प्रयागराज को सुरक्षित रखने में अद्वितीय भूमिका निभायी है, संस्था आपको और आपके कार्यो को सम्मानित करती है और आपसे आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा करती है।


इस सम्मान से सम्मानित महत्वपूर्ण व्यक्तित्व जिनमे आप भी 1 है।

1- रतन टाटा जी
2- नीता अंबानी जी
3- अमिताभ बच्चन जी
4- सचिन तेंदुलकर जी
5- शाहरुख खान जी
6- सलमान खान जी
7- अक्षय कुमार जी

प्रयागराज शहर के लिए ये गौरव की बात है कि हमे ऐसी महापौर मिली है जो जनता को परिवार की तरह मानती है उनकी रक्षा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने इस सम्मान को प्रयागराज की जनता को समर्पित किया है।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर