TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अंजना सिंह और निरहुआ का ये रोमांटिक भोजपुरी गाना लोगों के बीच हो रहा लोकप्रिय


अंजना सिंह और दिनेश लाल यादव का भोजपुरी गाना 'ई कौवन जादू डाल दिहनी' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं.

नई दिल्ली:  लॉकडाउन के बीच अंजना सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ का भोजपुरी रोमांटिक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है. अंजना और निरहुआ का भोजपुरी गाना 'ई कौवन जादू डाल दिहनी' को यूट्यूब पर अब तक लाखों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं.

 गाने में अंजना सिंह पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कमेंट कर फैन्स उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.


'जादू डाल दिहनी' गाने को निरहुआ और इंदु सोनाली ने गाया है. इसके बोल प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं. म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. अंजना और निरहुआ का ये भोजपुरी सॉन्ग फिल्म 'हथकड़ी' का है. फिल्म में दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, सपना, सीमा सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. अंजना सिंह और दिनेश लाल यादव के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं.

रिपोर्ट आजतक24न्यूज