TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अजय देवगन की तरह कार पर स्टंट करना पुलिस ऑफिसर को पड़ा भारी, जुर्माने के साथ हुए लाइन हाजिर


       अजय देवगन की पॉपुलैरिटी उनके आम फैंस के साथ-साथ पुलिस वालों के बीच में भी है. सिंघम में उनके ईमानदार पुलिस वाले के किरदार को देखकर हर पुलिस वाला प्रभावित होता है, लेकिन मध्यप्रदेश का एक पुलिस इंस्पेक्टर उनके एक स्टंट से काफी प्रभावित हुए और एक वीडियो बनाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अजय देवगन की तरह कार पर स्टंट करना पुलिस ऑफिसर को पड़ा भारी, जुर्माने के साथ हुए लाइन हाजिर
अजय देवगन की पॉपुलैरिटी उनके आम फैंस के साथ-साथ पुलिस वालों के बीच में भी है. सिंघम में उनके ईमानदार पुलिस वाले के किरदार को देखकर हर पुलिस वाला प्रभावित होता है, लेकिन मध्यप्रदेश का एक पुलिस इंस्पेक्टर उनके एक स्टंट से काफी प्रभावित हुए और एक वीडियो बनाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.




अजय देवगन की तरह कार पर स्टंट करना पुलिस ऑफिसर को पड़ा भारी, जुर्माने के साथ हुए लाइन हाजिर
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपने एक स्टंट के काफी पॉपुलर हैं. वह ये स्टंट अपनी शुरुआती करियर से आज तक करते हुए आ रहे हैं. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की हम कौन-से स्टंट की बात करे रहे हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं उनके दो बाइक और कार पर खड़े होने वाले स्टंट की.


साल 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से अजय देवगन इस स्टंट की शुरुआत की. वह दो चलती बाइक पर खड़े होते हैं. वक्त के साथ वह इसमें अपडेट करते हैं. फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में दो भागते घोड़े पर और फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' में वह दो चलती कार पर खड़े होते हुए दिखाई देते हैं.


रिपोर्ट आजतक24न्यूज