TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

इंटरनेशनल हयूम राइट्स काउंसिल चंडीगढ़" ने समाजसेवियों को सम्मानित किया

जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़


रविंदर सिंह बिल्ला भाई पूर्ण सिंह अवार्ड से सम्मानित

Chandigarh May 29, 2020:-कोरोना महामारी के चलते सरकारी लाकडाउन मे गरीब लोगों की परेशानी को देखते हुए रोजाना लंगर सेवा करने वाले समाजसेवी रविदंर सिंह बिल्ला अपनी टीम के साथ पहले दिन से ही जुटे हुए है। उनके इस प्रयास को अलग अलग सामाजिक सस्थाएं अपना दायित्व निभाते हुए उनको सम्मानित भी कर रही है।


इसी कड़ी मे आज एक और नाम जुड़ा, "इंटरनेशनल हयूम राइट्स काउंसिल चंडीगढ़" के अध्यक्ष ललित बजाज ने, रविदंर सिंह बिल्ला और उनकी टीम जिनमे पंडित सुरेश चंद, किरण नारद, संजीव कुमार, राकेश कुमार, प्रवीन कुमार, हरजिंदर चौहान, बलदेव सिंह, प्रमोद बंसल (मथुरा वाले), परमजीत सिंह व नीना सिंह को मानव सेवा को समर्पित उनके इस जज्बे की सराहना करते हुए अपनी काउंसिल की तरफ से ट्राफी प्रदान करके सम्मानित किया।रविंदर सिंह बिल्ला को इस मौके उनकी निस्वार्थ सेवा भाव के लिए भाई पूरण सिंह अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
ललित बजाज ने सबकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
रविदंर बिल्ला ने अपनी टीम को मिले इस सम्मान के लिए आभार प्रकट किया और ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने किसी सम्मान के करके नहीं बल्कि वाहेगुरु का आदेश समझ कर मानव सेवा की हैं।