केसरिया हिन्दू वाहिनी ने जबरदस्त तरीके से मनाया ,विश्व पर्यावरण दिवस
राष्ट्रीय कार्यालय/लखनऊ उत्तर प्रदेश
केसरिया हिन्दू वाहिनी ने जबरदस्त से तरीके समनाया 26 राज्यो मे विश्व पर्यावरण दिवस
देश में जमीनी स्तर से तेज़ी से अपने जबरदस्त काम की बदौलत आगे बढ़ रहे केसरिया परिवार में कल बहुत ही जबरदस्त तरीके से वृक्षारोपण मनाया गया।
देश के 26 राज्यों में कार्यरत इस परिवार में हर राज्य से लॉकडौन का पालन करते हुए पौधारोपण किया गया ।
जिसमे प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,बिहार,झारखण्ड,दिल्ली,उड़ीशा,आंध्र प्रदेश,बंगाल,अंडमान & निकोबार इत्यादि राज्य है,जिनमे अलग अलग जिलो के द्वारा सफल कार्यक्रम हुए ।
सबसे अच्छी बात ये रही कि इन पौधों को लगाने के साथ साथ ये संकल्प भी लिया गया है कि हम इन पौधों की सेवा करेंगे और पूरे साल भर इनकी देखरेख कर बड़ा करेंगे।
कार्यक्रम सभी प्रदेश के अध्यक्षो के दिशा निर्देशन में आयोजित हुए,जिसमे सभी प्रकोष्ठों के साथ साथ सैनिक प्रकोष्ठ ने भी हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी यूरेखा सक्सेबा जी ने बताया कि वृक्षारोपण हमारा प्रमुख उद्देश्य है तो हम अपने उद्देस को जमीनी स्तर पर लाने का प्रयास कर रहे है इसमे सफलता भी मिलती दिखी ,जब छोटे छोटे बच्चे और सैनिकों का भी मनोबल इस कार्य के लिए बढ़ा हुआ देखा ।
सूरेखा जी ने बताया ,इस कार्यक्रम के बाद आगे हमारे बहुत बड़े बड़े कार्यक्रम प्रस्तावित है और आज के वृक्षारोपन कार्यक्रम के बाद ,हम इसे और बेहतर तरीके से करेंगे,क्योकी हमे अपनी कुछ कमियां भी पता चली है,जिसे हम जल्द से जल्द दूर कर ,एक अच्छे संगठन का निर्माण करेंगे ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत