कोरोना को मात देकर घर लौटे भाई,बहन, पुष्प वर्षा कर करोना योद्धाओं का किया गया सम्मान।
रीवा जिला मध्यप्रदेश
पूरा मामला त्योंथर के सहिजवार गांव में कोरोना पाज़िटिव मिले पुप्षराज पटेल और बहन आरती आज कोराना की जंग जीतकर पूर्णतः स्वस्थ्य होकर अपने गांव सहिजवार पहुंचे पुष्पराज कुछ दिन पूर्व ही बांबे से लौटे थे और घर पर उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें रीवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था
जहां उनकी रिपोर्ट पाजटिव आई थी घर पर रुकने की वजह से उनकी बहन भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं दोनों का उपचार रीवा जिला चिकित्सालय में चल रहा था और आज दोनों भाई बहन स्वस्थ्य होकर अपने घर सहिजवार साशकीय वाहन से पंहुचे जहां पहले से ही मौजूद त्योंथर शिविल अस्पताल के BMO डाक्टर नौसाद अहमद अपने मेडिकल टीम के साथ उनका पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया साथ ही महिला बाल विकास के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी बडी राहत है*
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
पूरा मामला त्योंथर के सहिजवार गांव में कोरोना पाज़िटिव मिले पुप्षराज पटेल और बहन आरती आज कोराना की जंग जीतकर पूर्णतः स्वस्थ्य होकर अपने गांव सहिजवार पहुंचे पुष्पराज कुछ दिन पूर्व ही बांबे से लौटे थे और घर पर उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें रीवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था
जहां उनकी रिपोर्ट पाजटिव आई थी घर पर रुकने की वजह से उनकी बहन भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं दोनों का उपचार रीवा जिला चिकित्सालय में चल रहा था और आज दोनों भाई बहन स्वस्थ्य होकर अपने घर सहिजवार साशकीय वाहन से पंहुचे जहां पहले से ही मौजूद त्योंथर शिविल अस्पताल के BMO डाक्टर नौसाद अहमद अपने मेडिकल टीम के साथ उनका पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया साथ ही महिला बाल विकास के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी बडी राहत है*
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत