TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फोन से एटीएम नंबर पूंछ कर रुपए उड़ाने वाले तीन शातिर अपराधी ₹62000 और 3 एटीएम दो मोबाइल सहित गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

फर्रुखाबाद
शमशाबाद थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी थाना क्षेत्र के रोशनाबाद रोड पर एक वृक्ष के नीचे बलराम पुत्र वीरपाल सिंह हरिश्चंद्र पुत्र रघुवीर सिंह लक्ष्मण सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी देवी पुरवा जनपद कानपुर

यह तीनों शातिर अपराधी आपस में बातचीत करते हुए खड़े थे तभी मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद एचएसओ झांझन लाल सोनकर तेजतर्रार उप निरीक्षक विक्रम सिंह एसआई अमित कुमार शर्मा आदि ने मौके पर पहुंचकर तीनों शातिर अपराधियों को पकड़ लिया

इनमें से एक अपराधी ने भागने की कोशिश की जिसे बहादुर उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने दौड़कर  पकड़ लिया और इन तीनों शातिर अपराधियों से जब थाना पुलिस ने सर्च ली तब इनके पास दो मोबाइल 3 ATM और ₹62000 बरामद हुए तीनों अपराधियों को पुलिस थाने लेकर आई वहां पर पूछताछ करने के बाद तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है