दबंगों के हौसले बुलंद छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरोली मौजा मानपुर निवासी राम चहती देवी पत्नी बच्चन लाल ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में गांव के ही दबंगों द्वारा घर में घुसकर बेटी और ननद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया कहा है कि जब उन लोगों ने शोर मचाया तो दबंगों ने गाली गलौज करके बेटी नगद विकलांग चाचा प्रकाश और मुझे मारपीट कर घायल कर दिया
प्रार्थिनी ने कहा कि जब सुबह 8:00 बजे अपने चबूतरे पर हम झाड़ू लगा रही थी और पुत्री दिव्या ननंद सुमन घर के अंदर खाना बना रही थी
उसी समय छत के रास्ते गांव के साहिब सिंह आदेश कुमार पुत्र गढ़ फूल सिंह घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे शोर मचाने पर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए बाहर आए पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरोली मौजा मानपुर निवासी राम चहती देवी पत्नी बच्चन लाल ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में गांव के ही दबंगों द्वारा घर में घुसकर बेटी और ननद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया कहा है कि जब उन लोगों ने शोर मचाया तो दबंगों ने गाली गलौज करके बेटी नगद विकलांग चाचा प्रकाश और मुझे मारपीट कर घायल कर दिया
प्रार्थिनी ने कहा कि जब सुबह 8:00 बजे अपने चबूतरे पर हम झाड़ू लगा रही थी और पुत्री दिव्या ननंद सुमन घर के अंदर खाना बना रही थी
उसी समय छत के रास्ते गांव के साहिब सिंह आदेश कुमार पुत्र गढ़ फूल सिंह घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे शोर मचाने पर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए बाहर आए पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई