जिला रीवा मध्यप्रदेश रीवा गोविन्दगढ पुलिस के व्दारा 08 किलो गाँजा बुलेरो सहित 04 गाँजा तस्करो को किया
गिरफ्तार।
पुलिस अधीक राकेश कुमार सिंह के ब्दारा अपराधियो एवं माफियो के विरूध्द चलाये जा रहे सतत एवं सघन अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन पर थाना प्रभारी गोविन्दगढ निरीक्षक राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व मे मय स्टाफ थाना गोविन्दगढ़ को मुखबिर की सूचना मिली की एक बुलैरो सिल्वर कलर की जिसका नम्बर MP 17 CB0106 ' है जिसमे 04 लोग बैठे है वाहन मे मादक पदार्थ गाजा लोड है जो शहडोल से गोविन्दगढ़ मार्ग होकर रीवा तरफ जा रहे है जिन्हे तत्काल छुहिया घाटी मडवा
मोड मे घेराबन्दी कर उपरोक्त बुलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली गई बुलेरो वाहन के अन्दर 08 किलो ग्राम गाँजा पाया गया एवं बुलेरो वाहन में सवार 04 आरोपी 1. लाला उर्फ विपिन बहादुर सिंह पिता इन्द्रजीत सिंह 40 साल 2. जागेन्दर सिंह पिता मोहितलाल सिंह 26 साल 3. अनिल सिंह उर्फ होटे पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर 26 वर्ष 4. देवेन्द्र केसरवानी पिता मूलचन्द्र केसरवानी 21 वर्ष सभी निवासी चौखडा थाना जनेह जिला रीवा को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है, टीम में निरीक्षक राजकुमार मिश्रा , स,उ.नि.ब्रजराज सिंह , स.उ.नि.देशराज सिंह , आरक्षक प्रदीप मिड , उपन्द्र , शिवमूर्ति , मुधाकर रहे शामिल
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
पुलिस अधीक राकेश कुमार सिंह के ब्दारा अपराधियो एवं माफियो के विरूध्द चलाये जा रहे सतत एवं सघन अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन पर थाना प्रभारी गोविन्दगढ निरीक्षक राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व मे मय स्टाफ थाना गोविन्दगढ़ को मुखबिर की सूचना मिली की एक बुलैरो सिल्वर कलर की जिसका नम्बर MP 17 CB0106 ' है जिसमे 04 लोग बैठे है वाहन मे मादक पदार्थ गाजा लोड है जो शहडोल से गोविन्दगढ़ मार्ग होकर रीवा तरफ जा रहे है जिन्हे तत्काल छुहिया घाटी मडवा
मोड मे घेराबन्दी कर उपरोक्त बुलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली गई बुलेरो वाहन के अन्दर 08 किलो ग्राम गाँजा पाया गया एवं बुलेरो वाहन में सवार 04 आरोपी 1. लाला उर्फ विपिन बहादुर सिंह पिता इन्द्रजीत सिंह 40 साल 2. जागेन्दर सिंह पिता मोहितलाल सिंह 26 साल 3. अनिल सिंह उर्फ होटे पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर 26 वर्ष 4. देवेन्द्र केसरवानी पिता मूलचन्द्र केसरवानी 21 वर्ष सभी निवासी चौखडा थाना जनेह जिला रीवा को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है, टीम में निरीक्षक राजकुमार मिश्रा , स,उ.नि.ब्रजराज सिंह , स.उ.नि.देशराज सिंह , आरक्षक प्रदीप मिड , उपन्द्र , शिवमूर्ति , मुधाकर रहे शामिल
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत