TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रालोसपा ने बटन दबाने का पहला आधार-शिक्षा सुधार कार्यक्रम किया*


समस्तीपुर (ब्यूरो चीफ़ समस्तीपुर ) 06 सितम्बर  

  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 07 सितंबर 2020 को 03:00 बजे दिन में पार्टी द्वारा राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बटन दबाने का पहला आधार - शिक्षा सुधार कार्यक्रम प्रथम चरण का कार्यक्रम किया जायेगा।

 स्थान - ताजपुर रोड पीर स्थान समस्तीपुर के पास से सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा मसाल जला कर जुलूस के माध्यम से कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा जो शहर के विभिन्न मार्ग बस स्टैंड होते हुए, कर्पूरी स्मारक होते हुए, गोलंम्बर चौक होते हुए, समाहरणालय होते हुए, अनुमंडल कार्यालय होते हुए पुन: बस स्टैंड होते हुए ताजपुर रोड पीर स्थान के पास सभा के सम्बोधन के बाद कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी।जिला अध्यक्ष रालोसपा समस्तीपुर अनंत कुशवाहा के नेतृत्व में। जिसमें पार्टी के जिले के सभी पदाधिकारीगण व सदस्य व समर्थक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेश का पालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने जिला वासियों से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिक - अधिक लोग भाग ले कर कार्यक्रम को सफल बनावें ।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट