समस्तीपुर में पुलुरल्स पार्टी का जिला कार्यालय का भव्य उदघाटन समारोह किया गया !
समस्तीपुर/निज संवाददाता
समस्तीपुर में पुलुरल्स पार्टी ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर अपने पार्टी कार्यालय का समस्तीपुर जिले में इनकम टैक्स ऑफिस के सामने धर्मपुर ताजपुर रोड समस्तीपुर में उद्घाटन किया और प्लुरल्स पार्टी के प्रसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी के नेतृत्व में बिहार को विकास के लिए पार्टी की समस्तीपुर जिला इकाई द्वारा सभी करते कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए व पार्टी मुख्यालय का इसी मौके पर भव्य शुभारंभ किया गया, जिला प्रभारी कविता चौधरी के द्वारा किया गया मौके पर मोरवा
विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विनोद कुमार साह मोरवा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष बम बम विजय कुमार झा, रौशन कुमार, अजीत कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे !
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट