TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

समस्तीपुर के जनता की यही पुकार नहीं चाहिए अब लोजपा और प्रिंस राज की सरकार



समस्तीपुर (जिला संवाददाता)। विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है सोशल मीडिया के माध्यम से लोकसभा चुनाव में लोजपा के रामचंद्र पासवान की मौत के बाद इस सीट पर सहानुभूति वोट से उनके बेटे प्रिंस राज को जीत मिली जनता ने युवा चेहरा और पिता की मौत की सहानुभूति पर भारी मतों से इन्हें जिताया लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की जनता सांसद प्रिंस राज से काफी नाराज दिख रही है लोगों का कहना है कि लोजपा आज के समय में एक ऐसी पार्टी है जिसका ना कोई रीज़न है

 ना ही कोई संगठन। संगठन के नाम पर बस दो तीन नेता है जो छोटे मोटे क्षेत्र तक सीमित कर रह जाते हैं। समस्तीपुर की आम जनता नाराज होकर कह रही है कि लोजपा के सांसद सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं उसके बाद बस सोशल मीडिया पर दिखते हैं। लोजपा में ना जनता का कोई कद्र है ना ही किसी नेता की स्थानीय जनता का कहना है कि लोकसभा चुनाव में सांसद प्रिंस राज ने अपने भाई को क्षेत्र में घुमाया था और रोसड़ा से विधानसभा में उनकी उम्मीदवारी की बात कह रहे थे फिर चुनाव आया प्रिंस राज जीते और दोनों भाई आज तक नहीं दिखे। कोरोना जैसी महामारी में भी सांसद एक बार भी जनता के बीच नहीं आए और वह जिम करने में व्यस्त दिखे इस बार फिर चुनाव सर पर है और उम्मीद है कि सीट बंटवारे के बाद प्रिंस राज के भाई को लेकर फिर क्षेत्र में घूमेंगे और चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे। स्थानीय लोगों ने इस बात को रख कर सांसद और लोजपा के खिलाफ खासी नाराजगी जताई है बाकी जनता का मिजाज तो सीट बंटवारे के बाद पता चलेगा। अब देखना है कि लोजपा नाराज आम जनता को किस प्रकार मनाने में कामयाबी हासिल कर पाते हैं।

समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट