TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अमरपाल सिंह लोधी ने जनपद कासगंज के निशुल्क स्वामी ब्रह्मानंद पुस्तकालय और एक निशुल्क कोचिंग सेंटर का किया शुभारंभ, साथ में यह भी जानिए है कब और कहां करेंगे शुभारंभ

 कासगंज । देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संगठन लक्ष्य के मुख्य संरक्षक और केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के निजी सचिव श्री अमर पाल सिंह लोधी  जनपद कासगंज के ग्रामीण क्षेत्र में दिनांक 20 और 21 नवंबर को 16 निशुल्क स्वामी ब्रह्मानंद पुस्तकालय और 01 निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया ।






दिनांक 20 नवंबर को 09 निशुल्क स्वामी ब्रह्मानंद पुस्तकालय और 01 निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ मुख्य संरक्षक फीता काटकर कर चुके हैं



। आज दिनांक 21 नवंबर को शेष 07 स्वामी ब्रह्मानंद निशुल्क पुस्तकालयों का शुभारंभ करेंगे।



निशुल्क स्वामी ब्रह्मानंद पुस्तकालयों की सूची-


दिनांक 20 नवंबर को शुभारंभ हो चुके पुस्तकालयों की सूची-



नगला हीरा,नगला खंजी,रफातपुर, फरीदनगर,नगला सुरजी,नगला झद्दी,नगला सूखा,गुडगुडी,बिलराम गेट कासगंज


दिनांक 21 नवंबर को इन पुस्तकालयों का शुभारंभ होगा-



भरतपुर,पटना,सागरपुर, तारापुर कनिक,उकर्री,नगला विधाई और नगला अण्डउआ।।


लक्ष्य के मुख्य संरक्षक श्री अमर पाल सिंह लोधी के इस दो दिवसीय शुभारंभ कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्य के अलीगढ़ मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र लोधी ने सभी कार्यक्रमों का संचालन किया। 



 कार्यक्रम में लक्ष्य के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामचन्द्र वर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री श्री कुलदीप सिंह,अलीगढ़ मंडल महामंत्री श्री नरेश बाबू,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मदन राजपूत,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती वर्षा लोधी,अलीगढ़ लक्ष्य जिलाध्यक्ष श्री दानसहाय आर्य,अलीगढ़ कोषाध्यक्ष श्री गोपी सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हरिओम लोधी,प्रदेश मीडिया प्रभारी डा मोनू राजपूत,जिला प्रचार मंत्री सुनील राजपूत, हरिमोहन राजपूत, हृदेश,रमन,विजय,सुरेश चंद्र,गीतम, लक्ष्मण, पुष्पेन्द्र,गौरव, सुरेन्द्र, तोताराम, सुनील,पंकज,आलोक, धीरेन्द्र,जसवीर,अतुल, महेश चंद्र,अंकुर, मुकेश, खुशीराम,धीरज,मयंक,जीतू,अनिल,गौरव, गोपाल, सुरेन्द्र,नीटू, रोहित,भीकम सिंह, आदि लक्ष्य स्वयंसेवक सहित अच्छी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़