मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी वितरण कर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का प्रचार प्रसार किया
जिला गाज़ियाबाद । कल दिनांक 14/1/2021 प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना
पर मकर संक्रांति के पवन अवसर पर जिला गाज़ियाबाद शहर से माननीय श्री ओमप्रकाश तोमर जी, माननीय श्री संजय सिंह विधान सभा अध्यक्ष मुराद नगर से,
माननीय श्री अफसार हुसैन जी विधान सभा अध्यक्ष,साहिबाबाद से,माननीय श्री महिपाल सिंह जी उपा अध्यक्ष गाज़ियाबाद से,माननीय श्री सुमित शर्मा जी उपा अध्यक्ष मुराद नगर से,सतीश पंत उपा अध्यक्ष एवं
अमित कुमार दुबे मीडिया प्रभारी एवं विधान सभा अध्यक्ष गाज़ियाबाद शहर से सह सहयोग से मुराद नगर में मकर संक्रांति के पवन अवसर पर खिचड़ी वितरण कर प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना का प्रचार प्रसार करते हुए
सभी नागरिक को प्रसाद देते हुए,प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना के जितने भी योजना है उस सारे योजनाओं को प्रचार प्रसार करते हुए,सभी नागरिक को प्रसाद के साथ पर्चे देते हुए,प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना में बॉडी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
अमित कुमार दुबे की खास रिपोर्ट
जिला गाज़ियाबाद से