TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिले में 1804 स्थानों पर आज होगा होलिका दहन

फर्रूखाबाद।  28 मार्च को होलिका दहन और अगले दिन सोमवार को रंग खेला जायेगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव के साथ होलिकोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिये जिले में कुल 1804 स्थानों पर होलिका दहन होगा।

सूत्रों ने बताया कि जिले में होलिका दहन स्थल पर पुलिस की सीधी नजर रखने के लिये 42 अतिसंवेदशील 95 संवेदनशील होलिका दहन स्थल चिन्हित किये गये। शहर कोतवाली में 137 जिनमें से 14 संवेदनशील, 123 सामान्य, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में कुल 148 में से 20 संवेदनशील, अमृतपुर में 101 होलिका दहन में 07 संवेदनशील राजेपुर में 126 में से 09 संवेदनशील, फतेहगढ़ कोतवाली में 134 में से 05 अतिसंवेदनशील, कमालगंज में 150 होलिका दहन स्थलों में 15 अतिसंवेदनशील, 07 संवेदनशील, जहांनगंज में 85 दहन स्थलों में 09 अतिसंवेदनशील 03 संवेदनशील, मोहम्मदाबाद में 187 में संवेदनशील, नवाबगंज में 186 में से 03 अतिसंवेशील व 05 संवेदनशील, मेरापुर में 160 दहन स्थलों में 10 अतिसंवेदनशील व 09 संवेदनशील, कायमगंज में 125 में 11 संवेदनशील, शमसाबाद में 120 होलिका दहन स्थलों में एक भी संवेदनशील नहीं इसके साथ ही कम्पिल थाना क्षेत्र में 145 में से 07 संवेदनशील हैं, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी ताकि नागरिक होलिकोत्सव पर शांति वातावरण में आखत डालकर परस्पर गले मिल सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट