TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर एक किशोरी बहन की उसके सगे भाई ने टकोरे से काटकर की निर्मम हत्या

फर्रूखाबाद।  कमालगंज थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर एक किशोरी बहन की उसके सगे भाई ने टकोरे से काटकर निर्मम हत्या कर दी।

घटना की जानकारी पुलिस को होने पर प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना ग्रामीणों को होने पर घटनास्थल पर भीड़ लग गई।

पुलिस सूत्रों ने आज मंगलवार को यहां बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर देवराजपुर ने कक्षा-9 में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा जैनब का प्रेम-प्रसंग उसकी बड़ी बहन गजाला के देवर हसीन से चल रहा था। जो बीए में पढ़ने वाला उसका सगा भाई जावेद को पसन्द नहीं था। आज मंगलवार को सायंकाल करीब सवा पांच बजे भाई जावेद ने घर के अन्दर अपनी सगी बहन जैनब को एक कमरे में ले जाकर टकोरे से काटकर मौत के घाट उतार दिया और बहन की हत्या को अंजाम देने वाला यह आरोपी सीधे कमालगंज थाना जा पहुॅचा। जहां उसने पुलिस को हत्या करने की जानकारी दी।

इधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुॅची और मृतका जैनब के शव को अपने कब्जे में लेकर हत्या की जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही तथा हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट