TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आम आदमी पार्टी के प्रत्ययशीयो ने विधान सभा चुनाव 2022 के किए नामांकन

 


जनपद कासगंज                 

 आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी विधानसभा सदर कासगंज 100 नंबर से नीलम कश्यप ने डमी कैंडिडेट के रूप में कासगंज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट जाकर आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।


वही आम आदमी पार्टी विधानसभा 102 पटियाली से यूसुफ पठान ने अपने डमी कैंडिडेट सहित दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर आते समय यूसुफ पठान एवं नीलम कश्यप के समर्थकों ने फूल मालाओं संग जोरदार स्वागत किया


और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए,नामांकन-पत्र जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष कुमार राजपूत की मौजूदगी में दाखिल हुए वही मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी का नामांकन पत्र फाइल होने पर तीनों विधानसभा से प्रत्याशियों के पर्चे फाइल होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की ।

खुशी जाहिर करने वालों में  जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत, जिला महासचिव सुधाकर यादव, विनय कुमार,अनुज कुमार दुबे, अरुण कुमार, दामोदर सिंह, प्रेमपाल यादव ,प्रेम सिंह, राजवीर सिंह कश्यप ,अर्जुन कश्यप, रामदास , रामवीर कश्यप ,मूलचंद कश्यप ,रामेश्वर कश्यप, बॉबी कश्यप,  आदि भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

*कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट*