TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

घर से लापता किशोर का शव सरसों के खेत में मिला

 फर्रुखाबाद नवाबगंज-- घर से लापता किशोर  का शव सरसों के खेत में मिला-- घर से लापता 13 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या सरसों के खेत में बोरी  में  पढ़ा मिला शव  मौके पर पहुंचे परिजनों मे मचा कोहराम देर शाम घर से खेलने के लिए निकला था किशोर ग्रामीणों ने सरसों के खेत में किशोर का शव बोरी में पढ़ा देख 




परिजनों को को दी जानकारी राजू के मृत शरीर को बुरी तरह ठूंसा गया था पिता ने जमीनी विवाद में किशोर की हत्या किए जाने का लगाया आरोप घटना की सूचना पर एसपी, सीओ, एसओजी टीम व थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली सूचना पर डांग स्क्वायड वह फ़ील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर एक त्रित किए साक्ष्य   पुलिस गहनता से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है मामले का जल्द ही पर्दाफाश होने व हत्यारे की गिरफ्तारी होने मेंकी सम्भावना है थाना नवाबगंज कस्बा चिकन वाली गली का मामला

---------

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन