TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ऐसे क्या हुआ कि पति ने पत्नी पर किया एसिड अटैक, जानें क्या है वजह

 रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति से जान का खतरा जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है क‌ि उसका पति अपनी पहली पत्नी को भी मार चुका है। पति ने उसके ऊपर भी तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रोशन निवासी सलेमपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया क‌‌ि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जो उसके साथ रहते आ रहे हैं। महिला का कहना है क‌ि दिलशाद निवासी जसपुर जिला बिजनौर ने उसके साथ निकाह किया था। आरोप लगाया कि पति ने अपनी पहली पत्नी को परिजनों के साथ मिलकर मार डाला था।

वह उसे भी मार देना चाहता है। इसके डर से वह अपने मायके सलेमपुर आ गई थी। महिला का आरोप है कि पांच मार्च की रात नौ बजे जब वह मायके में खाना बना रही थी, तो आरोपी दिलशाद वहां पर भी आ पहुंचा और उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। जिससे वह बुरी तरह जल गई।

जब दिलशाद को पकड़ने की कोशिश की तो उसने सभी के ऊपर तेजाब डलाने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया क‌ि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई।