TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

UP: चुनाव खत्म होते ही हरकत में आया बिजली विभाग, बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटना शुरू

 छह महीने की खामोशी के बाद बिजली महकमे की सीढ़ियां फिर से बकायेदारों के दरवाजे पर कनेक्शन काटने के लिए पहुंचने लगी हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा बकायेदारों से वसूली करने और कनेक्शन काटने का आंतरिक संदेश इंजीनियरों के मोबाइल पर दौड़ने लगा है। सुबह और शाम दो बार इस अभियान की समीक्षा की जा रही है। बकायेदारों से वसूली कर प्रबंधन कारपोरेशन के 95 हजार करोड़ के घाटे का ग्राफ कम करने की कोशिश में है।


शनिवार से प्रदेश में बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने की शुरुआत हुई। अकेले लखनऊ में ही एक दिन में एक लाख से अधिक के बिजली बिल के बकायेदार करीब 800  उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। प्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों ने  बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर अभियंताओं के हवाले कर दी है। सख्त निर्देश है कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटें।