TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तेजस्वी प्रकाश के इतने करीब आ गए करण कुंद्रा, पैप्स चिल्लाए- भाई पप्पी कर लो भाभी को

 करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सभी के फेवरिट बने हुए हैं। बिग बॉस हाउस में इस कपल को दर्शकों ने करीब आते देखा था और शो खत्म होने के बाद भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश चर्चा में बने रहते हैं।


#TejRan हाल ही में निशांत भट्ट के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे तो पापाराजी और फैंस ने उनका स्वागत किया। यहीं पर एक पापाराजी ने करण कुंद्रा से तेजस्वी प्रकाश को किस करने को कह दिया जिस पर एक्टर का रिस्पॉन्स देखने लायक था।