अंग्रेजी माध्यम से दाखिला ले हिंदी में कराई जा रही पढ़ाई, कक्षा में क्षमता से दोगुना छात्र
फरीदाबाद के जाजरू स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं में 50 से 60 छात्र एक ही कक्षा में पढ़ने को मजबूर हैं। वहीं हिंदी व अंग्रेजी माध्यम छात्रों को शिक्षक एक ही कक्षा में पढ़ा रहे हैं। तकरीबन इसी तरह के हालात जिले के ज्यादातर मॉडल स्कूलों में हैं। वजह है स्कूल में शिक्षकों और जगह की कमी। इन मॉडल स्कूलों में फीस चुकाने के बावजूद छात्र सुविधाओं के अभाव में पढ़ने को मजबूर हैं।
गौरतलब है कि प्रदेशभर के मॉडल स्कूलों में बेहतरीन सुविधाओं के नाम पर दाखिले तो हो चुके हैं, लेकिन संसाधन बढ़ाने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं। ऐसे में स्कूलों में छात्रों पर जहां आर्थिक बोझ बढ़ा है, वहीं उन्हें हाईटेक सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और शिक्षक संघ भी सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं।