बंदरों का आतंक: गाजियाबाद की कॉलोनियों में घुस रहे बंदरों के झुंड, पार्कों में टहल नहीं पाते लोग
गाजियाबाद शहर में बंदरों के आंतक से लोग परेशान हैं। नगर निगम और वन विभाग के अधिकारी बंदरों को पकड़ने की योजना केवल दो साल से फाइलों में ही बना रहे हैं। दोनों विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। यही वजह है कि बंदर नहीं पकड़े जा रहे। जबकि बंदरों के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
राजनगर एक्सटेंशन, विजयनगर, प्रताप विहार, गोविन्दपुरम, कविनगर, शास्त्रत्त्ीनगर, महेंद्रा एक्लेव आदि कॉलोनियों में बंदरों की दहशत है। बंदर झुंड बनाकर कॉलोनियों में घूमते रहते हैं। वह बच्चों और बुजुर्गों पर आए दिन हमला कर घायल कर रहे हैं। सरकारी अस्पताल में रोजना और 50 से 60 लोग बंदर काटे के उपचार को पहुंच रहे हैं।