उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मीट की 17 अवैध दुकानों को सील किया, जारी रहेगी कार्रवाई
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध मीट विक्रेताओं और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को मीट की 17 अवैध दुकानों को सील कर दिया।
साथ ही शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र और रोहिणी में अतिक्रमण भी हटाए गए। उत्तरी निगम के निगमायुक्त संजय गोयल का कहना है कि अवैध मीट की दुकानों के साथ अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
जानकारी के मुताबिक अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ विशेष अभियान में कार्रवाई को जारी रखते हुए उत्तरी दिल्ली निगम ने स्थानीय पुलिस बल की मदद से मीट की 17 दुकानों को सील कर दिया यह सभी दुकानें गैर कानूनी तरीके से चलाई जा रही थीं।
इनमें से नरेला क्षेत्र में 11 दुकानें, रोहिणी क्षेत्र में 2 दुकानें और शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र में चार अवैध दुकानें सील की गई हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी निगम में मीट की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी