TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली ट्रिपल सुसाइड केस , मां-बहन की मौत सुनिश्चित करने को अंकिता ने ही घर को बनाया था गैस चैम्बर; मौत से पहले खिलाई थीं नींद की गोलियां

 राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में ट्रिपल सुसाइड के मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बीमार मां मंजू और बहन अंशुता की मौत सुनिश्चित करने के लिए अंकिता ने घर को गैस चैम्बर बनाने का तरीका चुना था। अंकिता अपने बाद किसी भी कीमत पर दोनों को जिंदा रखना नहीं चाहती थी क्योंकि उसे डर था कि अगर दोनों बच गईं तो उनकी देखभाल कौन करेगा।


सुसाइड नोट की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता की मौत के बाद घर का सारा काम और नौकरी अंकिता ही करती थी। वह नौकरी करने के बाद भी घर का गुजारा नहीं चला पा रही थी। उधर, रिश्तेदारों और पड़ोस के लोगों से उसके परिवार के संबंध पूरी तरह से खत्म हो गए थे। ऐसे में अकेलेपन और आर्थिक स्थिति बिगड़ने के चलते तीनों अवसाद का शिकार हो गए थे। समय से मदद और इलाज नहीं मिलने के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।