पंजाब पुलिस ने लगाई अपहरण की FIR रद्द करने की गुहार, हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के घर से कथित अपहरण के मामले में दर्ज एफआईआर रद्द करने की पंजाब पुलिस की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। पंजाब में एसएएस नगर के एसीप (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और तजिंदर बग्गा को नोटिस जारी किया है।
जस्टिस अनु मल्होत्रा ने कहा कि प्रतिवादियों को चार सप्ताह के अंदर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश देते हुए इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए 26 जुलाई को सूचीबद्ध कर दिया।