TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली: झगड़े के दौरान पत्नी को सड़क पर चाकू से गोदा, अस्पताल में तोड़ा दम

 राजधानी दिल्ली के मेहरौली थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम झगड़े के दौरान एक पति ने बीच सड़क पर ही पत्नी को चाकू से गोदा डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।



पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम 6.40 बजे महरौली स्थित भगवती अस्पताल के पास डेसू रोड पर एक महिला को चाकू मारने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिस का पेट्रोलिंग दल मौके पर पहुंचा और घायल महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर मौपकड़ लिया, जिसकी पहचान 20 वर्षीय हरीश के रूप में हुई है जो वार्ड नं. 1 महरौली का निवासी है। इसके अलावा, घायल महिला की पहचान 19 वर्षीय बीना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।