TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मुरादाबाद में युवती संग डेढ़ साल से रेप कर रहा था रिश्तेदार, लड़की का MMS मंगेतर को भेज रिश्ता भी तुड़वाया

 गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ साहिबाबाद निवासी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक पीड़ित युवती का अश्लील वीडियो बनाकर डेढ़ साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं उसने युवती के मंगेतर को भी अश्लील वीडियो भेज दिया था, जिससे उसका रिश्ता टूट गया। युवती की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।


मुरादनगर थानाक्षेत्र एक गांव निवासी एक व्यक्ति की 21 वर्षीय बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उनके पड़ोस के मकान में उनका रिश्तेदार साहिबाबाद निवासी देव कुमार रहता है। आरोप है कि डेढ़ साल पहले युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल से युवती के साथ लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है। पिछले दिनों परिजनों ने युवती का रिश्ता तय कर दिया था, लेकिन आरोपी युवक ने उसके मंगतेर के पास युवती की अश्लील वीडियो भेज दिया था, जिस कारण युवती का रिश्ता टूट गया।