समस्तीपुर में किशोरी को किया अगवा, बेहोश कर बिना कपड़ों के फेंका, जीजा ने जताई रेप की आशंका
समस्तीपुर से एक विवाहित किशोरी (16 वर्ष) को अगवा कर सकरा थाना क्षेत्र के रामीरामपुर गांव स्थित आम के बगीचे में सोमवार रात फेंक दिया गया। नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद किशोरी के साथ रेप की आशंका जतायी जा रही है।
उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। मंगलवार सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने किशोरी को देख गांववालों को इसकी सूचना दी। किशोरी का मायका व ससुराल दोनों समस्तीपुर में है। उसके जीजा ने अगवा कर दुष्कर्म की आशंका जतायी है।