बलिया ट्रिपल मर्डर, पिता और दो बेटों की निर्मम हत्या, कुएं में मिले पुत्रों के शव
बलिया जिले हल्दी क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया। यहां मंगलवार सुबह पिता और उसके दो बेटों की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों बेटों का शव गांव से दूर कुएं में मिला जबकि पिता का शव घर के अंदर खून से लथपथ पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी।
मंगलवार की सुबह गांव के एक कुएं से 26 वर्षित विक्रम सिंह का खून से लतपथ शव मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। कुएं के बाहर खून के निशान मिले। इस संबंध से छानबीन करने पुलिस जब मृत युवक के घर पहुंची तो वहां उसके पिता उमाशंकर सिंह (70) का भी खून से लतपथ शव देखकर हतप्रभ रह गई। पुलिस इन दोनों की हत्या की जांच कर ही रही थी की दोपहर में विक्रम के छोटे भाई संदीप का शव भी कुएं से बरामद हुआ। गांव में एक साथ बाप और दो बेटे के शव मिलने से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि किसी ने इन तीनों की हत्या की है।